तिकुनिया खीरी:कस्बे में पक्का नाला निर्माण के लिए ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग ने मोहल्ले वालों की मौजूदगी में नींव पूजन किया है इस अवसर पर कस्बे के लोग मौजूद रहे।
कस्बे में लक्खी के घर के पास ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग ने ग्राम वासियों की मौजूदगी में नाले का नींव पूजन किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने कहा उन्होंने चुनाव जीतने के समय कस्बा वासियों से जल निकास के लिए पक्का नाला निर्माण का जो वादा किया था उसको पूरा करते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया है उन्होंने बताया क्षेत्र पंचायत निधि से चार सौ मीटर नाला बनाया जाएगा तथा करीब पचास मीटर नाले का निर्माण पंचायत निधि से करवाया जाएगा। कस्बे में जल निकास की समस्या एक गंभीर समस्या थी नाला बनने की शुरुआत होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और ग्राम प्रधान का तिलक कर आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर लड्डन, माया देवी, मंजू देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गर्ग, ग्राम रोजगार सेवक इमरान, सुनील वर्मा, हरिराम, सलीम सहित तमाम मोहल्ला वासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ