जनपद कुशीनगर में रविवार सुबह एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार की सुबह आठ बजे बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा हनुमान चौक के पास जमीनी विवाद मे दो वर्गों के लोग भिड़ गए। मारपीट के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम हटवाया। इससे नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।मारपीट में से एक पक्ष से रंजू देवी, चंद्रभान राय, उर्मिला देवी,असर्फी देवी, शर्मिला देवी व दूसरे पक्ष से नुरमुहम्मद,गाजी, सलामत, हसीना आदि घायल हो गए। दो वर्गों के बीच विवाद की सूचना पर कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए।बताया जा रहा है कि दशाहवा गांव के रहने वाले योगेंद्र, राजेंद्र, हरिलाल पुत्रगण भेखा और अशर्फी के परिजनों को सन् 1970 में 45 कठ्ठा जमीन पट्टा मिला था। जिस पर पक्का निर्माण को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।कई बार राजस्व विभाग टीम द्वारा पैमाइश कर सीमांकन भी किया गया, उसके बावजूद एक पक्ष के परिजनों द्वारा उस जमीन पर अपना हक बताकर उस जमीन पर हो रहे पक्का निर्माण को रोकवाना चाहता है जबकि दूसरा पक्ष उस जमीन को अपना पट्टा बताकर निर्माण करवा रहा है, वहीं वन विभाग उस जमीन को अपना बता रहा है ऐसे में रविवार की सुबह अशर्फी के पक्ष के गाजी हुसैन व अन्य लोग यहां बांस काट रहे थे। कौशिक राय बांस को काटने से मना किए तो कहासुनी होते होते विवाद शुरू हो गया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है।
0 टिप्पणियाँ