ग्राम के पंचायत घर बनाये जाने पर विधायक ने डाला बांधा, ग्रामीणों ने नींव खुदाई के बाद विधायक पर लगाया रूकवाने का आरोप

ग्राम के पंचायत घर बनाये जाने पर विधायक ने डाला बांधा, ग्रामीणों ने नींव खुदाई के बाद विधायक पर लगाया रूकवाने का आरोप

 


रेखपुर ग्राम के पंचायत घर बनाये जाने पर अमांपुर विधायक ने डाला बांधा

ग्रामीणों ने नींव खुदाई के बाद विधायक पर लगाया रूकवाने का आरोप

पंचायत घर रूकजाने के बाद रेखपुर के ग्रामीणों में खासा आक्रोश

कासगंज। जनपद की अमांपुर विकास खंड क्षेत्र के रेखपुर गांव में पंचायत घर का प्रस्ताव पास और नींव खुदाई के बाद अवरोधक पैदा हो गया। ग्रामीणों ने पंचायत घर रूकवाये जाने का आरोप बीजेपी विधायक अमांपुर पर लगाया है।पंचायत घर रूकजाने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।

रेखपुर गांव में जब पंचायत घर का प्रस्ताव पास हुआ है, तो ग्रामीणों को उम्मीद लगी कि अब गांव में पंचायत घर बन जायेगा, लेकिन गांव में पंचायत घर बनाये जाने की शुरुआत भी हुई और नींव की खुदाई हो गई, परंतु गांव में बनाये जा रहे पंचायत घर को किसी सफेद पोश धारी जनप्रतिनिधि की नजर लग गई, और ग्रामीणों में खासा आक्रोश पनप गया। ग्रामीण मनोज कुमार का कहना थाकि गांव पंचायत घर को लेकर अधिकारियों ने दौरा किया था। सार्वजनिक प्रस्ताव पास हुआ। नापतौल के बाद नींव की खुदाई हो गई।जब पंचायत घर में अवरोधक पैदा हुआ ग्रामीणो में खासा आक्रोश पनप गया। मनोज ने मीडिया को बताया कि इस संदर्भ में जब अधिकारियों से बात की गई विधायक अमांपुर के देवेंद्र प्रताप ने फौन करके रूकवा दिया। विधायक रेखपुर में न वनवा कर पडोसी मजरे में बनवाना चाहते हैं,मगर विधायक जी यह नहीं जानते कि शासनादेश के अनुसार मजरे में पंचायत घर नहीं बन सकता। जब इस मामले में जिला पंचायत अधिकारी श्रीकांत यादव से बात चीत की गई उन्होंने बताया में स्वयं जाकर निरीक्षण करूंगा और जहां शासनादेश के अनुसार बन सकता है वहां पंचायत घर बनाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ