जनपद हरदोई में कछौना ब्लाक के ग्राम देबियापुर मे मुनेशवर प्रसाद इटर कालेज देबियापुर कछौना मे कक्षा 9 के क्षात्रो को किताब हाईस्कूल के विशाल वर्मा आजाद वर्मा देवेंद्र कुमार डूली वर्मा सुधा यादव स्वती मिश्रा मेधावी छात्र को स्मृति चित्र पेन एवं इंटरमीडिएट छात्रो को पेन स्मृति चित्र देकर सम्मानित कर सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी जिसमे स्कूल के प्रमेंद्र कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य राज किशोर शुक्ला कौशल किशोर द्विवेदी वंदना द्विवेदी महेंद्र कुमार मुकेश कुमार सिंह शिवम तिवारी पहलाद वर्मा आदि अध्यापक उपस्थित रहे जिसमे मुकेश कुमार सिंह जी ने दिव्यांग बच्चो को स्वेटर दिया
एक कोमल नाम की लडकी जो कि ग्राम थैली बघौली की रहने वाली है कक्षा 8 की छात्रा है और अपने पढाई के समय से दूसरे बच्चो के लिए समय निकाल कर घर पर लगभग 20 बच्चो को निशुल्क शिक्षा देती है जिसकी सूचना देबियापुर स्कूल के टीचर मुकेश कुमार सिंह जी ने दी और आज हमारी संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउन्डेशन की तरफ से कोमल को प्रशस्ति पत्र एवं बच्चो के लिए कापी स्लेट पैसल आदि दिए साथ ही आगे भी हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह जी ने सभी बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी और हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए प्रयासरत है मिशन गरीब मे जुडे और सहयोग करै
0 टिप्पणियाँ