चेयरमैन चांद अली खान ने खाध सुरक्षा जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चेयरमैन चांद अली खान ने खाध सुरक्षा जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



कासगंज । खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा भेजी गई फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन को चेयरमैन चांद अली खान ने गुडमंडी बाजार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस वैन के माध्यम से जनपद की सभी तहसीलों में भ्रमण कर विभिन्न बाजारों में खाद्य सुरक्षा के प्रति आम जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही दुकानों पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों में मिलावट की भी मौके पर जांच की जाएगी। वैन विभिन्न स्थानों पर जाकर जागरूकता का काम करेगी। इस दौरान अभिहित अधिकारी नादिर अली, मुख्य खाध सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय प्रकाश, प्रमोद गोयल, सुनील गुप्ता, सभासद बबलू यादव, आकाश गुप्ता सर्राफ, सुभाष सोनकर, अब्दुल कलाम, आकाश शाक्य आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ