शिक्षको के अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण होने पर दी गयी विदाई....

शिक्षको के अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण होने पर दी गयी विदाई....


सिढपुरा। विकास खण्ड सिढपुरा के अन्तर्गत ग्राम बल्हारपुर में संचालित संविलियन विद्यालय बल्हारपुर में कार्यरत इन्दू दुबे सहायक अध्यापिका का अन्र्तजनदीय स्थानान्तरण होने पर उन्हे उपहार व गुलदस्ते भेंट करके शुभकामनाये सहित भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान डा0 चन्द्रशेखर शास्त्री ने इन्दू दुबे के कार्यशैली की काफी सराहना की एंव इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता पाल,डा0 चन्द्रशेखर शास्त्री,राजेन्द्र प्रसाद, प्रभात कुमार मिश्र, मान सिंह, संजीव कुमार, कमलेश कुमार, महेश चन्द्र, पुपा शाक्य आदि शिक्षक गण व ग्रामवासी मौजूद रहे। वही सिढपुरा क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनसिंहपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर दिव्या यादव तैनात थीं जिनका स्थानांतरण मथुरा जनपद होने पर अध्यापकगणों ने शिक्षिका दिव्या यादव को फूलमालाओं एवं उपहार भेंट कर शुभकामनाओं सहित नम आंखों से विदाई दी। अध्यापकों में प्रमुख रूप से मुनीश यादव, चन्द्रदेव, सत्येन्द्र सिंह, संतोा कुमार, हरिओम प्रकाश, विजय बहादुर, प्रांकुर, राजेश कुमार, योगेश कुमार, बन्टी, सुमन, राजेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ