पापड के पेड पर लटकाता मिला युवक का शव, प्रेमिका को सोरों में भगाकर लाया था सोरों में युवक,
प्रेमिका को वापस दिये जाने पर युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम के लिए
सोरों कोतवाली क्षेत्र के सूर्यकुंड के समीप जंगल का मामला ।
कासगंज। कासगंज जनपद के सोरों कस्बा में प्रेमिका के साथ भागकर आये रिश्तेदारी में प्रेमी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सोरों कोतवाली इलाके बदरिया स्थित सूर्यकुंड के निकट की है। जहां एक 23 वर्षीय युवक ने पापडी के पेड पर दुपट्टा डाल कर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस फिंगरप्रिंट टीम ने जहां मृतक के नमूना लिया, वहीं सोरों कोतवाली पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास किये। युवक की शिनाख्त संजीव तिवारी निवासी एका जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक संजीव तिवारी अपनी प्रेमिका को भगा कर लाया था। एका पुलिस के दबाब के चलते संजीव के परिजनो ने उसकी प्रेमिका को वापस कर दिया। जिसके चलते संजीव अपनी प्रेमिका से जुदा हो गया और यह सहन नहीं कर सकता उसने पेड पर जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।फिलहाल सदर सीओ आरके तिवारी ने बताया कि शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पडताल की जायेगी, आखिर संजीव ने इतना बडा गंभीर कदम क्यों उठाया।
0 टिप्पणियाँ