देश के अधिवक्ता बड़ी.समाज में एक प्रमुख रूप से रीड की हड्डी का कार्य करती है:डॉ हरीश रौतेला

देश के अधिवक्ता बड़ी.समाज में एक प्रमुख रूप से रीड की हड्डी का कार्य करती है:डॉ हरीश रौतेला



कासगंज । आज दिनांक 28 /2/2021 को अधिवक्ता परिषद की ब्रज प्रांत कार्यकारिणी बैठक व्यवस्था प्रमुख ठा. सजीब सिंह यदुवंशी जिला शासकीय अधिवक्ता की देखरेख में हरि की पैड़ी सोरो जी कासगंज में सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमान डॉ हरीश रौतेला प्रान्त प्रचारक जी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र सक्सेना ।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र वर्मा जी ने किया कार्यक्रम के उद्घाटन में श्री मान उमाशंकर जी विभाग संघचालक व विभाग प्रचारक अरुण जी रहे।डॉ भीमराव अंबेडकर भारत माता व राजेन्द्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन सत्र में प्रदेश महामंत्री श्रीमान शीतल प्रयाग मिश्रा जी ने सभी ब्रज प्रांत के जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री जी से वार्षिक व्रत का विवरण प्राप्त किया तथा ब्रज प्रांत के कार्य योजना बैठक के द्वितीय सत्र में सभी जिलों में 1 वर्ष में जिलों के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल मे जो भी कार्य व सहयोग करने समाज के लिए किए गए उनका व्रत सभी जिलों के जिला अध्यक्षों ने मंच पर जाकर अपने अपने कार्य विवरण दिया तथा मंच पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के अधिवक्ता बड़ी.समाज में एक प्रमुख रूप से रीड की हड्डी का कार्य करती है अधिवक्ता समाज में समरसता की दृष्टि रखकर कार्य करता है अधिवक्ता परिषद का मुख्य कार्य है कि गरीब समाज को न्याय मिले व सही न्याय मिल सके तथा अधिवक्ता परिषद द्वारा अध्ययन केंद्र ,न्याय केंद्र खोलकर न्याय दिलाए जाये जिससे सभी समाज के लोगों को परिषद द्वारा सही समय में न्याय मिल सके। उत्तर में राजेश कुलश्रेष्ठ पूर्व मंत्री जी सभी अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों को समाज में भव्य न्यायालय में रहकर के समाज को विकसित व न्याय दिलाने की दृष्टि रखकर के समाज में सामाजिक रूप से न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए हमारा समाज जब भी परेशान होता है तो समाज अधिवक्ता के पास आता है और आकर अपनी वेदना बताता है। जिसका पूर्ण ध्यान न्याय के लिए रख कर समस्या का समाधान करना चाहिए। प्रांतीय बैठक के समापन सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र सक्सेना ने सभी जिला अध्यक्ष ,महामंत्री को पूर्ण विस्वास कर अपने संगठन के प्रति सचेत रहकर के समाज को न्याय के प्रति अग्रिम रखें व साप्ताहिक व मासिक बैठक कर संगठन को पूर्ण विकसित कर हिन्दू समाज की पूर्ण लाभ मिल सके ।शासन की पूर्ण निष्ठावान कार्यकर्ता समाज से जुड़ते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी ग्रीश चंद्र, सुधांशु अग्रवाल,चंद्र मोहन अग्रवाल ,विजेंद्र वैदिक ,विजय शर्मा , के पी सिंह सोलंकी (जिला अध्यक्ष भाजपा),राजीव वशिष्ठ कृष्ण कांत भारद्वाज,लोकेश कुमार, गिरजा शंकर दुबे,व्रजराज सिंह ,विश्वनाथ प्रताप सिंह , अभिषेक शर्मा, सुखबीर सिंह पुंडीर ,सतेंद्र कुमार सिंह,जितेंद्र सिंह , संजीव कुमार ,हरि ओम जी, धनंजय माहेश्वरी ,अरुण माहेश्वरी, संजय मिश्रा, अभिषेक सोलंकी ,संदीप मिश्रा,अजय दिछित,अरुण कुमार सिंह, शिवानी शर्मा ,पूनम गोस्वामी, आरती कुलश्रेष्ठ , पेमिल जी , शालू चौहान ,अनु भारद्वाज जी के साथ आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ