निघासन खीरी:भारतीय जनता पार्टी मंडल की बैठक संसदीय कार्यालय प्रीतम पुरवा में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राजकिशोर मौर्य प्रदेश मंत्री ने मंडल व सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बताते हुए कहा कि कार्यक्रता रीढ़ की हड्डी का काम पार्टी के लिए करता है।और बताया कि क्षेत्र में लग जाइये पंचायत चुनाव नजदीक है सभी अपने लोग ही पंचायत चुनाव में जीत हांसिल करें।गांव गांव जाकर प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराएं योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहंचे।और सेक्टर तक के कार्यक्रताओं को पार्टी को पार्टी के स्थापना के बारे में अवगत कराया।निघासन मंडल के प्रभारी जिले से आए दीपक पुरी ने ने भी पार्टी की नितियों के बारे में सभी को अवगत कराया।इस दौरान, रामजी दीक्षित जिला सह मीडिया प्रभारी, दयाशंकर मौर्य,नागेंद्र सिंह सेंगर, प्रज्ञानन्द श्रीवास्तव, रतीराम लोधी संजय गिरी,हरीश पाण्डेय,विपिन मौर्य,प्रदीप गुप्ता, वीरेंद्र मिश्रा,मालचन्द मोदी,सोबरन चौहान, के के तिवारी, गुड्डू गुप्ता,अनमोल राज कमला निषाद समेत सभी मंडल के कार्यक्रता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ