अवैध खनन पर पुलिस हुई सख्त बालू से लोड 9 वाहन सीज
भीरा खीरी:कोतवाली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर पुलिस सख्त हो गई है जिसमें उसने अवैध बालू खनन करने वाले तीन ट्रैक्टर ट्राली सहित छह डनलप को पकड़ कर सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष अजय राय के अनुसार ग्राम ढकिया के पास शारदा नदी से अवैध बालू खनन करने खनन टीमली जानकारी मारे गए छापे में तीन ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली गई वहीं इसके वाद पुलिस को दिए फरार हो गए। इसी के साथ कस्बे अलीगंज मुख्य नहर से बैल गाड़ियों द्वारा अवैध बालू निकासी की जानकारी मिलने पर पकड़ कर सीज कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया अनाधिकृत रूप से अवैध खनन का धंधा कतई नहीं चलने दिया जाएगा। पुलिस की इस चली कारवाही पर अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है।
0 टिप्पणियाँ