समस्त विकास खण्डों पर कन्या सुमंगला योजना से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनो को 9 फरवरी की सायं तक पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेःजिलाधिकारी

समस्त विकास खण्डों पर कन्या सुमंगला योजना से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनो को 9 फरवरी की सायं तक पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेःजिलाधिकारी


महिला स्वयं सहायता समूहों को खाद्यान्न की 48 दुकानों के सापेक्ष 32 दुकानें आवंटितः-अविनाश कुमार


हरदोई।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा, जिला पंचायतराज विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, खाद्य सुरक्षा, खेल विभाग, प्रादेशिक विकास दल, स्वास्थ्य विभाग, कन्या सुमंगला योजना तथा पोषण मिशन की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि आज नेशनल वाटर मिशन का शुभारम्भ किया गया है जिसके अन्तर्गत समिति का गठन करते हुए जनपद के प्राथमिक स्कूलों एवं पंचायत भवनो में लक्ष्य के अनुरूप रूफटॉप वाटर रैन हारवेस्ंिटग सिस्टम बनाये जायेंगे। जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि माह फरवरी 2021 में 50-50 स्थानों का कार्य पूर्ण करायेंगे तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बजट की उपलब्धता को देखते हुए प्रत्येक विकास खण्डों के 5-5 स्कूलों अथवा पंचायत भवनों के परिसर में रूफटॉप वाटर रैन हारवेस्ंिटग सिस्टम बनाये। बैठक में पंचायतराज विभाग की बैठक करते हुए सामुदायिक शौचालयों, व्यक्तिगत शौचालयों, कॉमन सर्विस सेन्टर, आपरेशन कायाकल्प तथा हैण्ड पम्पों से सम्बन्धित विषयों पर समीक्षा की गयी। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए बताया गया कि महिला स्वयं सहायता समूहों को खाद्यान्न की 48 दुकानों के सापेक्ष 32 दुकानें समूहों को आवंटित की जा चुकी हैं शेष 16 दुकानों में सें 7 दुकानों को इस सप्ताह आंवटित कर दिया जायेगा। इसके उपरान्त जल्द ही शेष बची 09 दुकानों की कार्यवाही पूर्ण करते हुए आवंटन की कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरान्त कन्या सुमंगला योजना की मसीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त विकास खण्डों पर कन्या सुमंगला योजना से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनो को 09 फरवरी 2021 की सायं तक पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करे तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयो में प्राप्त आवेदनों को भी तत्काल पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करे। बैठक में जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्रा, पीडी रामेन्द्र श्रीवास, जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम विपिन चौधरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई रवि शंकर शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ