भव्यता से मनाई गई भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद जी की 58 वीं, 'पुण्यतिथि

भव्यता से मनाई गई भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद जी की 58 वीं, 'पुण्यतिथि



कासगंज । स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद जी की 58 वीं, 'पुण्यतिथि' के अवसर कृतज्ञ चित्रांश समाज के संगठन "अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कासगंज" के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि- सभा का आयोजन नावल्टी टाकीज के सामने नवल कुलश्रेष्ठ जी के प्रतिष्ठान पर किया गया, जिसमें उपस्थित बंधुओ में गंगा सेवा समिति सिढ़पुरा के अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता , नवल कुलश्रेष्ठ, डॉ० अजय कुलश्रेष्ठ, शाखा प्रबन्ध आर०के० सक्सेना, सहित अनेक चित्रांश बन्धुओं ने पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी! इसी दौरान आज श्री मती सुधा जौहरी पूर्व सभासद के आकस्मिक निधन व नवल कुलश्रेष्ठ जी की भाभी जी श्रीमती शकुन्तला देवी, के निधन पर भी गहरा दुःख व्यक्त किया गया, तथा मौन धारण कर, दिवंगत आत्माओं की चिर् शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई! श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सुरेश कुलश्रेष्ठ,संजीव राय सक्सेना,रविमोहन कुलश्रेष्ठ,अखिलेश सक्सेना,दीपक सक्सेना, जिलाध्यक्ष केके सक्सेना,अचिंत सक्सेना,विशाल कुलश्रेष्ठ, विजय सक्सेना, अतुल सक्सेना, धीरज सक्सेना, जतिन जोहरी,अतुल सक्सेना, अरविंद सक्सेना, आलोक कुमार सक्सेना, चित्रांश बंदू मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ