समाजसेवी ने लगवाया नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 284 लोगों के नेत्रों की जांच

समाजसेवी ने लगवाया नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 284 लोगों के नेत्रों की जांच


ओयल खीरी :चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोतीपुर में प्रति वर्ष की भाँति लगातार चौथे वर्ष भी ग्राम निवासी समाज सेवी राकेश बिहारी त्रिपाठी व अजय वर्मा के द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल के माध्यम से एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया गया। निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक लगाया गया जिसमें आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में नेत्र रोगी व गणमान्यजन पहुंचे। राकेश बिहारी त्रिपाठी के निज निवास पर आयोजित शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल के सुप्रशिक्षित डॉ0 आशीष कुमार, सहायक अजय कुमार व शाहनवाज के द्वारा 284 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। जिसमे से 100 मरीजों को जांच के उपरांत मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिये सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया व 50 लोगों की नेत्र जांच के बाद चश्मे दिये गये ।।

इस दौरान खीरी सांसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र त्रिपाठी जीतू, अजय वर्मा, रामेन्द्र त्रिपाठी, श्रीकान्त मिश्रा, धनीराम आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ