उरई जालौन। अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर जो कि काफी समय से गांजे की भारी मात्रा में सप्लाई कर रहे थे जिनको स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जो कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है उसमें धर दबोजा गया एयर इनके पास से कई किलो गांजा प्राप्त हुआ।
आज क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार तृतीय ने इस मामले का खुलासा बताया कि संदीप कुमार पुत्र स्व मथुरा प्रसाद तरातेज पण्डित निवासी उपाध्याना धाना समथर जनपद झांसी, निशान्त लोहिया पुत्र अशोक कुमार लोहिया निवासी व रामजी शरण पुत्र भगवानदास नगायच निवासीगण थाना समथर जनपद झांसी के पास से 23.5 किलो अवैध गांजा, 01 बोलोरो गाड़ी न0 यूपी 93 एए 2611 व 20 हजार 950 रुपये नगद व 03 मोबाइल फोन इनको आलमपुर तिराहा के पास से आज गिरफ्तार कर लिया गया यह क्षेत्र कालपी कोतवाली के अंतर्गत आता है
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमे क्षेत्राधिकारी कालपी के द्वारा भी अपराधों को रोकने के लिये चैकिंग अभियान चलाया जाता है उसी में लुटेरे, वाहन चोर, शराब गांजा तस्करों पर विशेष निगाह रहती है इसी अभियान के तहत तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये। अपराधियो ने पूछताछ के दौरान बताया कि उड़ीसा से गांजा मंगा कर बेचते है जिसमे 20 हजार 950 रूपये का गांजा झांसी में एक व्यक्ति को बेचा था। तथा शेष गांजा कानपुर देहात बेचने के लिये जा रहे थे। वही इनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया। वही अपराधियो का अन्य राज्यो से अपराध खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आर0के0 सिंह कोत0 कालपी, नि0 प्रवीण कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0 जालोन, 30नि0 दिनेश कुमार कुरील कोत0 कालपी, श्री रामविनोद कोत0 कालपी, हे0का0 325 भूपेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0, हे0का0 280 अश्वनी प्रताप एस0ओ0जी0, हे0का0 200 श्री राम प्रजापति एस0ओ0जी0, हे0का0 80 निरंजन सिंह एस0ओ0जी0, हे0का0 214 राजीव कुमार एस0ओ0जी0, का0 1539 रोहित रावत सर्विलांश सेल, का0 1664 विनय प्रताप एस0ओ0जी0, का0 1361 नीतू कुमार एस0ओ0जी0, का0 1197 आकाश जैन कोत० कालपी, का0 1882 रणविजय कोत0 कालपी, का0 2035 अंकित पाण्डेय कोत कालपी, चालक का0 1034 शैलेन्द्र चौहान, चालक का0 पुनीत कुमार, चालक का0 वीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ