एक करोड़ 18 लाख रूपए का स्मैक के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

एक करोड़ 18 लाख रूपए का स्मैक के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार




 जनपद बहराइच आदर्श थाना रुपईडीहा में दिनांक 23.02.2021 को उ0नि0 हरीश सिंह मय हमराह का0 बीरेंद्र गुप्ता ,का0 प्रमोद वर्मा , का0 रवि प्रकाश शर्मा के देखभाल क्षेत्र रात्रि गश्त व तलाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के परिपेक्ष्य में मामूर थे कि एसएसबी गश्ती दल के निरीशक रमेश कुमार ग्वाल उपनिरीक्षक सिकंदर सिंह , मुख्य आरक्षी। पवन कुमार सिंह व सा0 आरक्षी अमरजीत कुमार ,आरक्षी पवन कुमार यादव के साथ संयुक्त रुप से रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु में गुड गुड डेयरी चौराहा कस्बा रूपईडीहा के पास से अभियुक्त रोशन धमाल पुत्र तिलक धमाल निवासी नर्सिंग होम नेपालगंज बाके राष्ट्र नेपाल को 118 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ समय करीब लगभग रात्री 11:05 बजे पुलिस ने हिरासत लिया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायलय सदर रवाना किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ