कोविड टीकाकरण अभियान का चौथा दिन , 142 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोविड टीकाकरण अभियान का चौथा दिन , 142 लोगों का हुआ टीकाकरण

 


कोविड टीकाकरण अभियान का चौथा दिन , 142 लोगों का हुआ टीकाकरण। 

पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाते एसडीएम सहावर शिव कुमार सिंह


कासगंज । पटियाली , कोविड वायरस से बचाव के लिए शुक्रवार को पटियाली स्वास्थ्य केंद्र में चौथे चरण में कोरोना टीका लगाया गया । वैक्सीनेशन सहावर एसडीएम शिवकुमार सिंह व पटियाली एसडीएम अशोक यादव की देखरेख में हुआ । चौथे दिन सीएचसी प्रभारी विनोद शर्मा व स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में कोरोना वैक्सीन लगे 142 फ्रंटलाइन योद्धाओं को टीके लगाए गए । टीका लगने के बाद तीस मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है । इसके बाद सभी को देखकर अपनी अपनी ड्यूटी पर जाने दिया । इस दौरान पटियाली सीएचसी सीएम डॉक्टर अनिल कुमार डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजू सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं बेहतर पाई गई । इसके बाद चार स्वास्थ्य केंद्रों पर 247 फ्रंटलाइन वर्कर्स योद्धाओं को टीकाकरण किया गया । पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिनको टीका लगाया गया है उनकी पूरी जानकारी टीका कर्मी के पास है उनकी आईडी का मिलान किया गया उसके बाद ही उनको टीकाकरण कक्ष में प्रवेश दिया गया 

 वहीं पटियाली सहावर एसडीएम शिव कुमार को कोरोना वैक्सीन टीका लगाया गया टीका लगने के बाद एसडीएम शिव कुमार ने कहा कि उनको कोरोना वायरस का पहला टीका लगा है । उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है उन्होंने सभी जनता से अपील की है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं । इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद कुमार शर्मा, डॉक्टर अमित कुमार , डॉ आकाश यादव ,डॉ अमित दुबे, डॉ पीके परिहार ,पन्नालाल, रामप्रसाद ,आरती सिंह ,डॉ प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ