लखीमपुर खीरी : क्रमिक भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है इसी के मद्देनजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखीमपुर खीरी के सदस्यों ने क्रमिक भूख हड़ताल में सहभागिता करते हुए आज दिनांक 8 फरवरी 2021 को पी एम पी डब्ल्यू ए भवन पर भूख हड़ताल किया संस्था के सचिव डॉ एम आर खान ने बताया कि हम सभी सदस्य अपने केंद्रीय संगठन का साथ देते हुए इस क्रमिक भूख हड़ताल में सहभागिता कर रहे हैं हमारी यह हड़ताल मिक्सोपैथी के खिलाफ है जिसमें सरकार ने आयुर्वेद के चिकित्सकों को कुछ खास सर्जरी करने का अधिकार दिया है| इंडियन मेडिकल एसोसिएशन किसी भी पैथी के खिलाफ नहीं है आयुर्वेदा हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है हमें इसे और विकसित करने की जरूरत है ना की किसी और पैथी में अतिक्रमण करने की आई एम ए का मानना है कि ऐसा अधिकार देकर हम आम जनमानस के साथ धोखा कर रहे है क्योंकि आयुर्वेद और मॉडर्न मेडिसिन की पढ़ाई अलग-अलग हैl इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश दुआ, डॉक्टर एम ए खान, डॉक्टर संजीव भल्ला, डॉक्टर के के मिश्रा, डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉक्टर सीपी सिंह, डॉक्टर अभिलाषा सिंह, डॉक्टर रवि श्रीवास्तव, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर ए एस सलूजा, डॉक्टर रूपक टंडन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ