कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के आधार नम्बर और आधार कार्ड के अनुसार नाम संशोधन कराये जाने के लिये समस्त विकास खण्डों कासगंज, सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढ़पुरा व अमांपुर के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर 01 मार्च से 03 मार्च 2021 तक प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन कराया जायेगा।
किसानों की सुविधा के लिये जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड पर विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। जिन किसानों के आधार नम्बर या नाम में संशोधन होना है, वे अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर पहुंच कर इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुये संशोधन करा लें।
0 टिप्पणियाँ