परिजनों की बिना मर्जी कर दिया आपरेशन,मरीज की मौत , रिपोर्ट दर्ज, चिकित्सक फरार

परिजनों की बिना मर्जी कर दिया आपरेशन,मरीज की मौत , रिपोर्ट दर्ज, चिकित्सक फरार



पलिया कलां: नगर की संपूर्णा नगर रोड पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिट के चिकित्सक ने घरवालों की बिना मर्जी के मरीज का ऑपरेशन कर दिया । इससे मरीज की मौत हो गई। शव को उसके घर भेज चिकित्सक व अन्य स्टाफ फरार हो गया। गुस्साए परिजनों ने शव को पुनः अस्पताल लाकर चिकित्सक के विरुद्ध देर तक नारेबाजी कर पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

  पलिया कोतवाली पुलिस को मृतक के पिता शिव सागर लाल शुक्ला निवासी मेड़ई पूरवा, भीरा ,खीरी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह अपने पुत्र ओंकार शुक्ला का इलाज कराने नगर के प्रमुख चिकित्सक के यहां आए थे, किंतु एक अन्य व्यक्ति ध्रुवराज सिंह निवासी धर्मापुर के कहने पर वे अपने पुत्र को शहर के बाहर संपूर्णानगर रोड पर स्थित प्रेरणा हॉस्पिटल ले गए। जहां उनकी अनुपस्थिति में बिना समुचित साधनों एवं सुरक्षा के परिजनों की बिना मर्जी शनिवार रात उनके पुत्र का ऑपरेशन कर दिया गया। इससे उनके पुत्र ओमकार शुक्ला की मौत हो गई । इसके बाद उसके शव को एक वाहन में लाद कर उसके घर भेज दिया गया। जिसे देखकर घर में कोहराम मच गया। वे शव को लेकर पुन अस्पताल आए, जहां चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार वर्मा सहित अन्य स्टाफ फरार मिला। ग्रामीणों ने इस मौके पर चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार वर्मा के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की। सूचना पर पलिया कोतवाल भानु प्रताप सिंह भारी पुलिस बल लेकर प्रेरणा अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक के पिता शिव सागर लाल ने पलिया कोतवाल को रिपोर्ट दर्ज करने हेतु नामजद तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया। मृतक अपने पीछे रोती बिलखती पत्नी, बच्चों व माता-पिता को छोड़ गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ