वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न, एडीएम सीडीओ ने ड्राई रन का निरीक्षण कर चैक कीं कोविड टीकाकरण की व्यवस्थायें

वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न, एडीएम सीडीओ ने ड्राई रन का निरीक्षण कर चैक कीं कोविड टीकाकरण की व्यवस्थायें


कासगंज। जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन के लिये सोमवार को एक बार फिर ड्राई रन के द्वारा 11 स्थानों पर रिहर्सल किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने जनपद के मामों स्थित जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोक नगर कासगंज, सोरो, गोरहा स्थित कलावती हास्पीटल, बिड़ला एवं मिशन हास्पीटल कासगंज पहुंच कर कोविड टीकाकरण के ड्राई रन/माॅक ड्रिल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने सहावर, सिढ़पुरा, अमांपुर गंजडुण्डवारा एवं पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण के ड्राई रन का मौके पर निरीक्षण किया तथा जहां कहीं कमियां मिलीं तुरंत मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस बार जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल 11 स्थानों पर कोविड टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। इस दौरान प्रत्येक केन्द्र पर दो दो सत्र सहित कुल 22 सत्र सम्पन्न हुये। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण, जांच व वैक्सीनेशन कक्ष बनाये गये थे। कोल्ड चैन एवं वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया का भलीभांति रिहर्सल कर व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रशिक्षण के उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों को ड्राई रन/माॅक ड्रिल से भी वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में काफी कुछ सीखने को मिला है। रिहर्सल के तौर पर आज ड्राई रन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण सत्र आयोजित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोविड टीकाकरण की समस्त गतिविधियों को एक ही पोर्टल से संचालित किया जाना है। सरकार की मंाा है कि बड़े पैमाने पर होने वाले इस टीकाकरण कार्यक्रम में किसी भी तरह की कमी न रहे। इसी लिये ड्राई रन द्वारा पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इस पूरी रिहर्सल में सिर्फ टीका नहीं लगाया जाएगा, बाकी सारे काम होंगे। प्रथम चरण में 5425 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर तीन कमरे होंगे। पहला प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा टीकाकरण कक्ष और तीसरे कक्ष में टीकाकरण के बाद 30 मिनट विोषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा। लाभार्थियों की सारी जानकारी टीकाकर्मी के पास पहले से होगी। सूची से लाभार्थी और उसकी आइडी का मिलान किया जाएगा। ड्राई रन के दौरान हैंड सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी की सूची, वैक्सीन कैरियर, बायल ओपनर, हब कटर, हाथ धोने की व्यवस्था होगी। प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए पर्दा लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर ही सारी सूचनाएं अपडेट की जाऐंगी। वैक्सीन प्राप्त व इस्तेमाल होने आदि की पूरी जानकारी रहेगी। पोर्टल के जरिए लाभार्थी के पास मैसेज भी पहुंचेगा। इस अवसर पर सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ डा0 अनिवाश, एसीएमओ डा0 नरेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी ललित कुमार, डा0 अंजुस डीसीपीएम केपी सिंह, डीपीएम पवन कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों तथा एएनएम, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ड्राई रन में सहभागिता की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ