किसान सेवा सहकारी समिति पर सांसद ने कहा किसान हितों के लिए काम कर रही हैं सरकार

किसान सेवा सहकारी समिति पर सांसद ने कहा किसान हितों के लिए काम कर रही हैं सरकार



पलियाकलां-खीरी:शनिवार को किसान सेवा सहकारी समिति त्रिलोकपुर की वार्षिक निकाय सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अजय मिश्र टेनी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान हितों के लिए काम कर रही है। सभा को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार ने कहा कि सहकारी समितियों पर बकाया बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में किसान सेवा सहकारी समिति के प्रति सहयोग भावना रखने वाले क्षेत्र के दस प्रगतिशील किसानों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, दीपक तलवार, चंदन शुक्ला, भाजयुमो जिला संयोजक विकास गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला, उदयवीर सिंह, वीरेंद्र शुक्ला, राजीव शुक्ला, शिवराज राणा, मंगू भार्गव, राज किशोर भारती आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश चौधरी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ