सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनमानस को मिल रहा है लाभ : डॉ अशोक बाजपेई
केंद्र व प्रदेश सरकार चलाई जा रही योजनाएं व विकास कार्यक्रम प्रदेश की जनता के हित में: रजनी तिवारी
शाहाबाद/हरदोई। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अशोक बाजपेई ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत को हर क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है तथा जनहित से जुड़ी हुई जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक लागू होने से से देश की तरक्की में चार चांद लगे हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। डॉक्टर बाजपेई बुधवार को शाहाबाद में किसान कल्याण व किसान गोष्ठी से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
बैठक में मौजूद विधायक रजनी तिवारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की कार्यशैली चलाई जा कल्याणकारी योजनाओं जनहित से जुड़े विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की मुक्त कंठ से सराहना श्रीमती रजनी तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सारी योजनाएं प्रदेश की जनता के हित में हैं और उनका सीधा लाभ इनको मिल भी रहा है। सांसद डॉ अशोक बाजपेई व विधायक रजनी तिवारी ने उल्लेखनीय कार्यों के लिए किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित वाह किसानों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।उक्त अवसर पर शाहबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय बाजपेई भुल्लन भैया शाहबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि , नवनीत गुप्ता नीतू, समेत तमाम भाजपा का पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ