खेत से चारा ला रहे युवक की अचानक गिरने से मौत, युवक को पड़ा था मानसिक दौरा , पुलिस ने मृतक का कराया पोस्टमार्टम

खेत से चारा ला रहे युवक की अचानक गिरने से मौत, युवक को पड़ा था मानसिक दौरा , पुलिस ने मृतक का कराया पोस्टमार्टम



कासगंज। जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में खेत से चारा ला रहे युवक पैर फिसल गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा, युवक के सिर पर चारे का बोझ लदा हुआ था। गिरते ही युवक बेहोश हो गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बतादें कि मामला थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर का है, जहां अवधेश नाम का एक व्यक्ति खेत से पशुओं के लिए चारे की गठरी सिर पर रखकर ला रहा था। कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। गिरते ही युवक बेहोश हो गया जिस कारण युवक का सिर खेत में भरे पानी में डूब गया। सिर पर गठरी का बजन लदा रहा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह के मुताबिक अवधेश का पूर्व में एक्सीडेंट हो गया था, जिस कारण वह मानसिक रूप से पीड़ित था। कभी कभी उसे मानसिक दौरा पड़ता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ