दहेज लोभियो ने दलित महिला को पीट पीट कर मार डाला, मृतका ने दो दिन पूर्व ही जताई थी अपनी हत्या की आशंका

दहेज लोभियो ने दलित महिला को पीट पीट कर मार डाला, मृतका ने दो दिन पूर्व ही जताई थी अपनी हत्या की आशंका



 सैदनगली/अमरोहा : सरकार जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ-साथ नारी शक्ति अभियान चलाकर महिला अपराध रोकने के प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर दहेज हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही हैंI दहेज लोभियो ने दलित महिला को दहेज की मांग पूरी ना करने पर पीट-पीटकर मार डाला और शव को पशुशाला मे फेंककर फरार हो गएI सम्भल जनपद के माडली समस्तीपुर निवासी राजेंद्र सिंह पेशे से मजदूर हैI राजेंद्र के दो बेटे और पांच बेटियों में बड़ी पुत्री गीता की शादी 12 वर्ष पूर्व सैदनगली थाना क्षेत्र के ढक्का निवासी अनिल के साथ की थीI मृतका के ससुराल वाले शुरू से ही मृतका को दहेज के लिए परेशान करते थे और मारपीट करते थेI दो दिन पूर्व ही मृतका के साथ मारपीट की गई थी और जान से मारने की कोशिश की गई थीI अपनी हत्या की आशंका जताते हुए मृतका ने अपने परिवार वालों को जानकारी दी थीI मृतका के परिवार से दो व्यक्ति ससुराल पक्ष को समझा कर आए थे लेकिन घर आने के कुछ घंटों बाद ही गीता की हत्या की सूचना मिलीI हत्या के बाद गीता के ससुराल वाले फरार हो गएI मृतका के साथ इतनी बुरी मारपीट की गई थी कि उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थेI

इन दहेज हत्यारों ने गीता की तीन बेटियों और एक बेटे का भविष्य अंधकार में डाल दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ