हरदोई। गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश के जन्मदिन के अवसर पर विशाल भंडारा का हुआ आयोजन, विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने एस. एम कॉम्प्लेक्स बावन में किया आयोजन, हवन -पूजन कर विधायक के दीर्घायु की करी कामना, गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश ने स्वयं केक काट,प्रसाद का वितरण कर प्रतिनिधि व सैकड़ों समर्थकों के साथ मनाया जन्मदिन, समर्थकों ने विधायक को माला पहना,पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, विधायक ने एस. एम. कॉम्प्लेक्स बावन में स्वयं उपस्थित होकर समर्थकों की हौसलाअफजाई की, विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने बताया कि हमेशा जनता के सुःख -दुःख में श्री प्रकाश शामिल होते है, तथा हर एक की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है, विधायक श्यामप्रकाश हमेशा राजनीति से उपर उठकर जनता के हित के लिए बात करते है, जिले में अपनी बेबाक राय रखने में माहिर है विधायक, आज विधायक के जन्मदिन पर बावन में सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें बधाई दी, तथा विधायक की लंबी उम्र की कामना की, विधायक के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भंडारे में मुख्य रुप से विनोद द्विवेदी, गिरीश बाजपेयी, लक्ष्मीकांत दीक्षित, जितेंद्र प्रताप, सगीर खाँ, संजय मिश्रा, रामबाबू मिश्रा, जितेंद्र शुक्ला, जदुनाथ यादव, रमाकांत यादव, सुनील सिंह, गोपाल कृष्ण शुक्ला एडवोकेट, बाबा निर्भय गिरी महराज, हरिबाबू मिश्रा, अन्नू शुक्ला, राहुल अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ