लखीमपुर खीरी:शनिवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ तहसील गोला व ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिजुआ एवं भीरा के किसानों के साथ चौपाल लगाकर किसानों के साथ संवाद किया।
सर्वप्रथम दोनों अधिकारी तहसील गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र स्थित विकासखंड बिजुआ के ग्राम बिजुआ पहुंचकर बिजुआ एवं निकटवर्ती ग्रामों के किसानों के साथ चौपाल लगाकर संवाद किया। इस दौरान डीएम-एसपी ने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना व स्थानीय मुद्दों, समस्याओं व पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर समस्याएं जानी। उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से गन्ना उत्पादन सहित गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में भी अद्यतन जानकारी हासिल की। उन्होंने चीनी मिलवार भुगतान की अद्यतन स्थिति से किसानों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी कोई समस्या रह जाती है तो वह उन्हें अथवा उनके अधीनस्थ अधिकारियों को किसी भी समय संपर्क कर अपनी समस्या का निदान करा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। किसानों के बिना एक सशक्त समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। इस दौरान मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी गोला गोकरण नाथ अखिलेश यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला आर के वर्मा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
इसके उपरांत दोनों अधिकारी भीरा पहुंचे। जहां उन्होंने विवेकानंद एकेडमी के परिसर में भीरा सहित समीपवर्ती गांवों के किसानों के साथ चौपाल लगाकर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद किसानों की समस्याएं सुनी। उनके निस्तारण हेतु संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों, समस्याओं, पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ