चकरोड, तालाब एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे तत्काल कब्जा मुक्त करायें:- डीएम
शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के आधार पर समयबद्व ढ़ग से किया जाये:- अविनाश कुमार
ग्रामीण क्षेत्र के दबंग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखें:- पुलिस अधीक्षक
हरदोई। तहसील सण्डीला के सभागार में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लेखपालों को निर्देश दिये चकरोड, तालाब एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे तत्काल कब्जा मुक्त कराये और अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करें और ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाये जाने पर संबंधित लेखपाल व बीट सिपाही के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतांें का निस्तारण पारदर्शिता के आधार पर समयबद्व ढ़ग से किया जाये जिसमें गुणवत्ता परिलक्षित होनी चाहिए और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
उन्होने विद्युत, सिंचाई, पेंशन आदि विभागों की प्राप्त शिकायतो के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करायें और पारिवारिक एवं आपसी विवाद का निस्तारण आगामी होने वाले सम्पूर्ण थाना दिवस में दोनो पक्षों को थाने पर बुलाकर सुलह समझौते के आधार पर कराये। सम्पूर्ण समाधान में कुल 135 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र प्रेषित किये जिनमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत सुनिश्चित करे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चौकीदारों आदि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के दबंग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखें और क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजाकता एवं अफवाह फैलाने वालों के विरूद्व तत्काल कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनायें रखे।इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसओसी चकबंदी बीएन उपाध्याय, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन, अधिशासी अभियंता जल निगम, विद्युत, पीडब्लूडी, क्षेत्राधिकारी सण्डीला, खण्ड विकास अध्किारी, सीडीपीओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ