महिला हेल्प डेस्क होगी महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए वरदान साबित,
कासगंज रेलवे जंकन पर जीआरपी एसपी ने किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ
निरीक्षण के दौरान आरपीएफ, जीआरपी थाने में मिली छोटी मोटी खामियों को दूर करने के दिए निर्देश
कासगंज। आगरा परिक्षेत्र के जीआरपी एसपी मोहम्मद मुस्ताक कासगंज रेलवे जंकन पर पहुँचे जहां उन्होंने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क जीआरपी का उद्घाटन किया। बाद में उन्होंने जीआरपी, आरपीएफ थाने के अलावा स्टेान की सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने थाने में मिली छोटी मोटी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
मिान शक्ति अभियान के तहत राजकीय रेलवे पुलिस कासगंज की महिला हेल्प डेस्क लाइन का शुभारंभ जीआरपी एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने पर्दा हटाकर किया। इससे पूर्व एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी अथितियों का आभार प्रकट किया।बाद में जनबा मोहम्मद ने जीआरपी थाने का बैरंग, मैस, हवालात का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए जनपद और जंकनो पर होने वाले क्राइम के बारे में जानकारी हासिल की।इससे पूर्व उन्होंने कांस्टेबिल से हेड कांस्टेबल बने 14 पुलिस कर्मियों को वैज लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर दो महिला पुलिस कर्मियों को 24 घंटे के लिए रोस्टर के अनुसार तैनाती रहेगी। इसके खुलने से महिला यात्रियों को ज्यादा मदद मिलेगी। सरकार के निर्देाों पर ट्रेनो में सफर करने वाली महिला यात्रियों की सहायता करने के लिए महिला पुलिस टीम भी गठित की जायेगी।वहीं एसपी ने थाने में मिली छोटी मोटी कर्मियों को दूर करने के निर्देा आरपीएफ और जीआरपी थानाध्यक्ष को दिए।
0 टिप्पणियाँ