शाहाबाद/हरदोई। सोमवार को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मो० अहमर खां के आवास पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। तदुपरांत आयोजित मासिक बैठक में पार्टी को हर बूथ को मजबूत बनाने की चर्चा की गयी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अहमर खां ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी से जुड़े सभी कर्मठ कार्यकर्ता आज से ही विधानसभा क्षेत्र में पार्टी नीतियों के पत्रक घर घर जाकर बाटें और जनता को जागृत करने का काम करे। उन्होंने कहा आज युवा बेरोजगार हैं दुकानदार रो रहे हैं वही किसानों को अपनी फसलों का बाजिब दाम नहीं मिल रहा यह सरकार पूजीपतियों को फायदा पहुँचाने का काम कर रही है। हजारों किसान दिल्ली बार्डर पर अपने हक के लिए ठंड में बैठा हुआ है अब तक साठ के करीब किसान शहीद हो चुके हैं। लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी हैं सपा पार्टी किसानों के साथ थी साथ हैं और सदा साथ में रहेगी। बैठक में एक नगर महासचिव डॉक्टर नसीम अहमद द्वारा सभी फ्रंटल संगठनों को समाजवादी नगर कमेटी की मासिक मीटिंग में उपस्थिति होने की अनिवार्यता का प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर राकेश यादव संजीव गुप्ता, जुम्मा खां, योगेंद्र यादव मोहित यादव,जुम्मा खां, गुलफाम वारसी पंकज गौतम, हरिओम शुक्ला, संतोष यादव आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ