उत्तर दिवस स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन

उत्तर दिवस स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन



कासगंज।आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में आज 24 जनवरी को उत्तर दिवस स्थापना दिवस के अवसर पर राट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सांसद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे से कासगंज के सोरों रोड स्थित बारह पत्थर मैदान में किया जायेगा।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 24 जनवरी उत्तर प्रदेा का स्थापना दिवस है। योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देय से उत्तर प्रदेा दिवस का आयोजन आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश, महिला-युवा-किसान, सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान की विायवस्तु पर किया जायेगा। कार्यक्रम में जनपद स्तर के प्रतिभावान कलाकारों, शिल्पकारों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रास्ति पत्र वितरित देकर सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को समारोह में उपस्थित रहने तथा विभागीय स्टाल लगवाने के निर्देश किये गये हैं। सभी अधिकारी समारोह मे अपनी योजनाओं की जानकारी दें और लाभार्थियों को लाभांवित करायें तथा टीम भावना के साथ अच्छे ढंग से समारोह को सफल बनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ