सोरों। कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे के फुटपाथ पर अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया। आवारा जानवरों द्वारा मृतक का चेहरा क्षत विक्षत किए जाने की वजह से शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें रविवार की सुबह जानकारी मिली कि नगला खंजी गोरहा के मध्य हाइवे पर स्थित एक ढाबे के निकट अधेड का शव पड़ा हुआ है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक का चेहरा आवारा जानवरों द्वारा क्षत विक्षत कर दिया गया था। जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष की होगी। मृतक की शिनाख्त के लिए उसका हुलिया तैयार कर अधिकारियों को भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।
0 टिप्पणियाँ