बारह जनवरी को समाजवादी पार्टी करेगी युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन

बारह जनवरी को समाजवादी पार्टी करेगी युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन



कासगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में 12 जनवरी को सपा का युवा घेरा कार्यक्रम होगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव ने दी है। उन्होंने बताया है कि जनपद के गांव व कस्बों में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के पर युवा घेरा कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान युवाओं से संबंधित समस्याओं पर चर्चा होगी। इसमें छात्र नौजवान की भागीदारी रहेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रो, नौजवानों के लिए रोजगार के घटते अवसर, बढ़ती बेरोजगारी, मंहगी शिक्षा, छात्र संघ चुनावों पर रोक, छात्रों पर अपराधिक फर्जी मुकदमों के साथ बदहाल कानून व्यवस्था में बहन बेटियों के साथ बढ़ती घटनाओं से जनता को अवगत कराया जाएगा। वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ व छात्र युवा फ्रन्टल के पदाधिकारियों से अपने क्षेत्र में 12 जनवरी को गांव से लेकर विश्वविद्यालय के छात्र नौजवान घेरा बनाकर युवा घेरा कार्यक्रम को सफल बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ