समाजवादी पार्टी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, किया युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन

समाजवादी पार्टी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, किया युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन



 कासगंज । सिढ़पुरा मे समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव के आवाहन पर आज 12 जनवरी 2021 को सुबह करीब 11 बजे कस्बा सिढ़पुरा के लोहिया नगर मे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर "युवा घेरा" कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, व नगर अध्यक्ष डां वाहिद अली के नेतृत्व मे करके युवाओ से संबंधित समस्याओ पर चर्चा की गई ।

   वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने इस "युवा घेरा" कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ कहा कि इस भाजपा सरकार मे छात्रो, नौजवानो के लिए रोजगार घटते जा रहे है और बढ़ती बेरोजगारी, मंहगी शिक्षा तथा मंदी से दुखी किसान आज आत्म हत्या करने को मजबूर है । छात्र संघ चुनावो पर रोक लगाकर, छात्रो पर अपराधिक फर्जी मुकदमे लगाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है । आज पूरे प्रदेश मे बदहाल कानून व्यवस्था के कारण बहन बेटियों पर दिन दहाड़े बलात्कार व अत्याचार हो रहे है। चारो तरफ अराजकता का माहौल उत्पन्न है । उन्होंने बताया कि अब जनता सपा मुखिया माननीय अखिलेश यादव के हाथों मे अपना भविष्य सुरक्षित देख रही है इसलिए अगली सरकार समाजवादी पार्टी की होगी ।

      इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव के अलावा नगर अध्यक्ष डां वाहिद अली, मौ आरिफ भाई, प्रवीन राठौर, हैदर अली, गुलफाम भाई, हारून सभासद, शमशाद सभासद, अजय यादव, बृजनन्दन यादव, शादाब खान, मौ जानी, पुष्पेंद्र यादव, संदीप यादव, साजिद खान, अनवार हुसैन, इसलेनदर यादव, अकरम अल्वी, चांद मियां, वारिस सिद्दीकी, शमशुल हसन, उवेश अल्वी, अनिल यादव, मुनेश यादव, विवेक कुमार, आशीष यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ ।

-----

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ