ट्यूवेल पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

ट्यूवेल पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

 


ट्यूवेल पर सौ रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या

पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

शराब के नशे में हत्या करने का आरोप

कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा का मामला

कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में ट्यूववेल पर सौ रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी।परिजनो ने गांव के ही एक युवक पर शराब के नशे में हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले में जांच पडताल शुरू कर दी है।

हत्या की सनसनी खेज घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहनपुरा की है। बताया जा रहा है कि 79 वर्षीय नन्नूमल रोजाना की तरह घर से खाना पीना खाकर ट्यूववेल पर सोने के लिए गये हुए थे। मृतक के नाती सनी की माने तो रात्रि तीन बजे के तकरीबन दो तीन बजे के लगभग शराब के नशे में धुत्त होकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। सुबह खून से लथपथ नन्नू मल की हत्या की खबर सुनकर क्षेत्र में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी बंटू को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ