लखीमपुर खीरी:शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन कार्यालय में जनपद स्तर पर ट्रक ऑपरेटर्स एशोशिएशन के पदाधिकारियों व चालकों हेतु सड़क सुरक्षा विषयक एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने उप्र मोटरयान अधिनियम 1998 में निहित परिवहन यान के ड्राईवरों के कर्तव्य, कृत्य और आचरण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर रहते हुए धूम्रपान न करे, साफ वर्दी पहने, अपने यान को साफ व स्वच्छ रखने, यान के रजिस्ट्रीकरण के प्रपत्र पूर्ण व वैध होना, यात्री वाहन को माल वाहन के रूप में न संचालित करने, सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली के विरूद्ध कोई भी कार्य न करने आदि कई प्रकार के नियमों की जानकारी दी। उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित लीफलेट-पम्पलेट भी वितरित किये। कार्यक्रम का समापन एआरटीओ (प्रवर्तन) ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी।
सड़क सुरक्षा संगोष्ठी में ज़िले के ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजू राना व अन्य ट्रक ऑपरेटर व चालकों ने प्रतिभाग किया। एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार ,एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, यातायात उपनिरीक्षक सूर्यमणि यादव व कार्यालय के कर्मचारियों तथा प्रवर्तन सिपाहियों सहित कुल 250 से भी ज्यादा लोग उपस्थित हुये।
एआरटीओ प्रवर्तन ने यातायात नियमों का पालन न करने वालों काटा चालान
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने यात्रीकर अधिकारी, यातायात उपनिरीक्षक सूर्यमणि यादव के साथ नगर क्षेत्र के सैधरी मोड़ एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय के पास हेल्मेट व सीटबेल्ट की चेकिंग का अभियान चलाया। चेकिंग के साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया। वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीटबेल्ट का प्रयोग क्यों करना चाहिये। इस सम्बन्ध में भी बताया व इनका प्रयोग न करने वालों को चेतावनी दी गयी। परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने चेकिंग करते हुए 51 वाहनों का हेल्मेट एवं सीटबेल्ट के अभियोग में चालान किया।
0 टिप्पणियाँ