जमीन कब्जाने को लेकर दबंगों द्वारा गरीब दलित को किया जा रहा प्रताड़ित मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

जमीन कब्जाने को लेकर दबंगों द्वारा गरीब दलित को किया जा रहा प्रताड़ित मुख्यमंत्री से लगाई गुहार


बघौली /हरदोई। थाना क्षेत्र के उम्मरपुर गांव निवासी गरीब दलित युवक ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही दबंगों के द्वारा जबरिया भूमि कब्जाने को लेकर नाजायज असलहों के साथ प्रताड़ित किए जाने से प्रभावित होकर बचाए जाने की गुहार लगाई है।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड अहिरोरी थाना बघौली के उम्मरपुर गांव निवासी रामअवतार पुत्र चेत्ता के भूमि नंबर 516 पर मकान बने हुए हैं जिसके सामने आरसीसी सेड पड़ा हुआ है तथा सहन में ब्रह्मदेव का स्थान है उक्त सहन की भूमि को गांव के ही बेचेलाल पुत्र निरंजन राम खातिर पुत्र निरंजन सल्लू पुत्र बेचेलाल शिवदयाल पुत्र एक्शन बबलू पुत्र राम खातिर विमलेश पुत्र राम खातिर आदि व्यक्तियों के द्वारा नाजायज असलहा लेकर पीड़ित को प्रताड़ित करते हैं उक्त दबंगों की दबंगई से प्रताड़ित गरीब दलित पीड़ित राम अवतार ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर बचाव की गुहार लगाई है पीड़ित ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश की गई तथा लेखपाल एवं कानूनगो ने वह भूमि हमारे शहर में ही बताई लेकिन दबंगों द्वारा जबरिया असलहों के बलबूते पर हमें प्रताड़ित कर कब्जाना चाहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ