अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठियों को वन विभाग और पुलिस ने चलाई जेसीबी

अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठियों को वन विभाग और पुलिस ने चलाई जेसीबी



 हरदोई। जिले के टड़ियावां थाना इलाके में अनाधिकृत रूप से संचालित कोयला भट्ठियों पर वन विभाग और पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है।वन विभाग को अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठियों के संचालित होने की सूचना मिली थी।दरअसल इन भट्ठियों में लकड़ी जलाकर कोयला बनाया जा रहा था जिससे पर्यावरण प्रदूषण को नुकसान के साथ ही एनजीटी के नियमों का मखौल उड़ाया जा रहा था।सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित 16 कोयला भट्ठियों को जेसीबी मशीन से मौके पर नष्ट करा दिया है साथ ही कोयला भट्ठियों के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठियों को वन विभाग और पुलिस ने ढहा दिया।दरअसल वन विभाग को विकासखंड व थाना टड़ियावां क्षेत्र के देविया फत्तेपुर और जयराजपुर गांव में अवैध रूप से संचालित हो रही कोयला भट्ठियों की सूचना मिली थी जिसके बाद वन विभाग के रेंजर रत्नेश श्रीवास्तव ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की तो अवैध रूप से संचालित 16 भट्ठियां मौके पर मिलीं।अवैध रूप से संचालित इन भट्ठियों में लकड़ी जलाकर कोयला बनाया जा रहा था।वन विभाग की टीम ने देविया फत्तेपुर गांव में हनीफ खान की 2,सलीम की 2,हासिम खान की 2,परवेज की 2,इसरायल की 2,सोनू की 2 और जयराजपुर निवासी सज्जाद अली की 4 भट्ठियां मौके पर संचालित पायीं और इन सभी भट्ठियों को वन विभाग और पुलिस ने मौके पर नष्ट करा दिया साथ ही थाना टडियावां में सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।पुलिस का दावा है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ