भाजपा नेता सहित तमाम लोगों ने थामा बसपा का दामन,बसपा नेताओं के साथ बसपा के हजारों समर्थक रहे मौजूद

भाजपा नेता सहित तमाम लोगों ने थामा बसपा का दामन,बसपा नेताओं के साथ बसपा के हजारों समर्थक रहे मौजूद


कासगंज । कासगंज के आवास विकास स्तिथि बुद्धा पार्क में बसपा सुपीमो मायावती का जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया , सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर और मान्यवर काशीराम की तस्वीर पर फूल माला पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई,वहीं बसपा नेताओं ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला भाजपा कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता निरंजन लाल के साथ तमाम लोगों ने आज बसपा का दामन थाम लिया,इस मौके पर बसपाइयों की तादाद इतनी ज्यादा हो गयी कि पांडाल भी छोटा पड़ गया,कार्यक्रम के दौरान बसपा के कई कद्दावर नेता मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल अरविंद कुमार,जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह,सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल राजकुमार जाटव,शैतान सिंह भारती,कमल कुमार बौद्ध,जहीर अहमद पूर्व जिलाध्य्क्ष डीपी राना, अमांपुर चेयरमैन कमांडो चांद अली खान ,मोहनपुर चेयरमैन शुभाष शाक्य,जिला महासचिव रविन्द्र बघेल,बौबी कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ