संदिग्द अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव ,जताई जा रही आत्महत्या की आशंका......

संदिग्द अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव ,जताई जा रही आत्महत्या की आशंका......




कासगंज । संदिग्द अवस्था में लटका मिला दीपक (दीपू) कुशवाह का शव , सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मचा गया और लोग स्तवध राह गए । 

मामला जनपद कासगंज मोहल्ला हुल्का गणेश मंदिर के पास बिलराम गेट का है जहां दीपक उर्फ़ दीपू पुत्र सूरज कुशवाहा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला उक्त खबर सुन परिवार मे कोहराम मच गया और लोगों जमवाड़ा लगने लगा । मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपू की तीन पुत्री और पत्नी है । मृतक परिवार का पालनहार था जिसके चले जाने के कारण परिवार का पालन पोषण का जरिया समाप्त होगया । मृतक सब्जियों का व्यापार करता था और कर्ज के कारण शराब का आधी हो गया था । सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के भी तमाम आला अधिकारी मोके पर पहुंच गए । 

मोके पर पहुंची मिडिया से रूबरू होते हुए मृतक की पुत्री ने बताया कि मेरे पिता दोपहर मां के कहने पर दवा लेने गए थे । इसके अलावा पिता और भाई देवेंद्र ने बताया है कि मृतक उनसे अलग रहता था और अलग ही अपना सब्जी का व्यापार भी करता था । इसी कारणवश उन पर कर्ज भी हो गया था संभवतः कर्ज अधिक होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली ।कारण चाहे जोभी हो लेकिन अभी यह कहना संभव नहीं है कि यह आत्महत्या है या हत्या । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ