इंड बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुचे डीएम
डीएम ने बैंक सखियों को वितरित किये प्रमाण पत्र
निष्ठा, सुचिता व ईमानदारी से फील्ड में उत्तरदायित्व का निर्वहन करें बैंक सखी : डीएम
लखीमपुर खीरी। मंगलवार को इंड बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर खीरी में वन जीपी वन बीसी प्रशिक्षण व कंप्यूटर एकाउंटिंग कोर्स कार्यक्रम के समापन समारोह आयोजित हुआ।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। बैंक सखियों व कंप्यूटर एकाउंटिंग कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओ को डीएम ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर डीएम ने परिसर में पौध रोपित किये।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी सभी बैंक सखियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बैंक सखी पूरी निष्ठा, सुचिता व ईमानदारी से उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। आपके कंधों पर बड़ी व अहम जिम्मेदारी दी जा रही है। आप बैंक व ग्रामीणों के मध्य सेतु का काम करेगी। ग्रामीणों तक बैंक सेवाओं को सुगमता, सुलभता के साथ मुहैया कराने में आपकी बड़ी भूमिका होगी। संस्थान के विषय विशेषज्ञों से प्राप्त प्रशिक्षण से लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराएं।
इंडियन बैंक के मंडलीय प्रबंधक मनोज शर्मा ने कहा कि संस्थान द्वारा जो प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उसका उपयोग कर ग्रामीण को स्वरोजगार हेतु बैंकों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाएं। बैंक सखी का फील्ड में अहम रोल है। अपने किरदार को पूरी निष्ठा ईमानदारी से निष्पादित करें।
अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रासंगिकता व आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने वन जीपी वन बीसी कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बैंक सखी का चयन, प्रशिक्षण एवं इनके माध्यम से ग्राम स्तर पर बैंक सुविधाओं एवं सेवाओं को सुलभता के साथ उपलब्ध कराना है। संस्थान द्वारा किए गए अब तक कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के साथ ही खेलकूद, योग विद्या सहित अन्य गतिविधियों से भी जोड़ने पर संस्थान द्वारा कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर निदेशक इंड बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एसके जैसवाल सहित काफी संख्या में प्रशिक्षणाथी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ