गरिमापूर्ण सादगी से जिले में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह.......

गरिमापूर्ण सादगी से जिले में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह.......


 गरिमापूर्ण सादगी से जिले में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने स्टेडियम ग्राउण्ड में किया ध्वजारोहण

शहीदों के परिजनों एवं कोरोना वारियर्स को मुख्य अतिथि ने दिया प्रशस्ति पत्र

आज कोण्डागांव नगर के विकास नगर स्टेडियम मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत एवं तिरगें गुब्बारों को उड़ाया गया। तदुपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के नाम जारी गणतंत्र दिवस की शुभकामना एवं संदेश का वाचन किया गया जिसमें शासन की नवीन जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियां जैसे आकांक्षी जिलो में कोण्डागांव, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा जिलो के बेहतर प्रदर्शन, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंन्दु पत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, सामुदायिक वन अधिकार पत्र तथा वन संसाधन पत्र देने के नये उपायों, नई तहसीलो की गठन, राजीव गंाधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मिडियम स्कूल योजना, हाॅफ बिजली बिल योजना, जवाहर सेतु एवं मुख्य मंत्री सुगम सड़क योजना, मिनी माता डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं डाॅ0 खुबचन्द्र बघेल स्वास्थ्य योजना, पढ़ई तुंहर द्वार के अलावा, कोरोना महामारी एंव लाॅकडाउन के दौर में भी छ0ग0 मे उत्पादन और विकास संबंधित गतिविधियों एवं ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ के संबंध में जानकारी दी गई।

इसके पश्चात कार्यक्रम मंे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा शहीद परिवारों के परिजनों को संम्मान करने की परंपरा में नक्सली उन्मूलन अभियान में हुए शहीद आरक्षकों के परिवार के सदस्यों को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, एसडीएम बी0आर0 ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, गौतम पाटिल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर0एस0भुई, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, सीएमएचओं डाॅ.टीएस कुंवर, सीएमओ सूरज सिदार सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, उपस्थित थे।


कोरोना वारियर्स किये गये सम्मानित

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से 157, कार्यालय जिला पंचायत से 11, स्वच्छ भारत मिशन से 02, जनपद पंचायत फरसगांव से 04, माकड़ी से 02, जं0प0केशकाल एवं बड़ेराजपुर से 01-01, कार्यालय जिला आयुर्वेद से 28, नं0प0 फरसगांव से 18, नगर पालिका कोण्डागांव से 08, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से 03, जिला जनसंपर्क कार्यालय से 04, कार्यालय श्रम प्रदाधिकारी से 03, जिला कोषालय से 02, कार्यालय तहसीलदार से 04 एवं कृषि विभाग से 03 कर्मचारी शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ