पलियाकलां-खीरी: पल्स पोलियो अभियान को लेकर एसएसबी39वीं वाहिनी गदनिया मुख्यालय पर पांच वर्ष से कम आयु वाले छोटे बच्चों पोलियो खुराक पिलाई गई। रविवार को एसएसबी 39वीं वाहिनी गदनिया मुख्यालय पर अध्यक्षा संदीक्षा किरण सिंह व कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया के डा. हरेंद्र नाथ वरुण अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। अभियान के पहले दिन कैंप में कुल 75 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके अलावा क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पोलियो की खुराक पिलाई गई
0 टिप्पणियाँ