शाहाबाद/हरदोई। 15 जनवरी को पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू का जन्मदिन केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया और बधाई देने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। इस मौके पर पूर्व विधायक ने दर्जनों जरूरतमंदों को कबंल वितरित करके उनकी दुआएं ली।
शुक्रवार को कई सभासदो,सहयोगियों एवं समर्थकों की मौजूदगी में पूर्व विधायक बब्बू ने अपना 59वां जन्मदिन अपने आवास पर केक काटकर मनाया। सुबह से ही पूर्व विधायक की लोकप्रियता और स्नेह के कारण उनके आवास पर सैकड़ों की तादाद मे समर्थकों ने आसिफ खाँ बब्बू को फूल मालाओं से लाद दिया। समर्थकों ने तुम जियो हजारों साल ....एक सुर मे कहकर अपने नेता को बधाई दी। इस मौके पर गरीबो को ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए कबंल वितरण करते हुए पूर्व विधायक ने भावविभोर होकर कहा कि ईश्वर ने मानव को जीवन परोपकार कार्य हेतु दिया है। हमें किसी ना किसी खुशी के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर अपने खुशी को व्यक्त करना चाहिए क्योकि एक जरूरतमंद की सेवा से मिली दुआ से बड़ी ताकत किसी मे नही होती। उन्होंने कहा कि मेरे प्रति लोगों में जो प्रेम भाव हैं इसके लिये मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा। उन्होंने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दर्जनों शुभचिंतको ने उपहार भेट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश पाठक, पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम दीक्षित,एडवोकेट आलोक पाठक, सभासद किशन कुमार राजपूत,संजय तिवारी,अजहर मसूद,किरण देवी,अब्दुल बहाब, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अम्बरीष सक्सेना,रईस अली,दिनेश मिश्रा,अखिलेश बाथम,उधोग व्यापार मंडल के नगर महामन्त्री संजीव बांगा संजू ,उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता,सिद्धार्थ त्रिवेदी,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,दिनेश द्विवेदी,शीबू खां,भरत बाजपेई,मोनू मिश्रा,रमेश,गौरव सूरी,नीरज नरूला, जितेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ