पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारकर की हत्या,पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारकर की हत्या,पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


कासगंज । जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला भिखारी (नगला धीमर) में नदी किनारे बसे गांव के लोगों में बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया I और उसी विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई I फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I आपको बता दें कि थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के नदी किनारे बसे ग्राम नगला भिखारी का है I जहां दोनो गांव के लोगों में पुरानी रंजिश चल रही थी I जिसको लेकर गुरुवार को दारू के नशे में पहले तो दोनों पक्षों में विवाद हुआ I फिर एक पक्ष से चली गोली जिसमें नगला भिखारी निवासी 22 वर्षीय बृजेश पुत्र रामेश्वर की कनपटी पर गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई I घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा व क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेन्द्र पाल गौतम , थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह सिढ़पुरा थानाध्यक्ष राजकुमार सिकंदरपुर वैश्य पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए I वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I वही जानकारी के मुताबिक इसी रंजिश के चलते पूर्व में भी एक मर्डर हो चुका है वहीं मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है तहरीर के आधार पर थाना अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज करा दिया है I जिसमें मृतक के भाई रजनीश ने पांच लोगों के नाम तहरीर में दिए हैंI रामरतन ,शिवराज ,कमलेश पुत्र इतवारी लाल व अजय पाल पुत्र छत्रपाल एवं सोनू शिवराज का साला है इन लोगों ने मिलकर मेरे भाई के गोली मारकर हत्या की है I फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ