कासगंज।जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सोनकर की उपस्थिति में तहसील सहावर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सभी फरियादियों की मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये शिकायतों व समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि भूमि विवादए अवैध कब्जाए मेंड़बन्दी व पैमायश के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद की शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जायें तथा प्रकरणों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाये।जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याए शिकायतों को गंभीरता से सुनें और तत्काल उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। आईजीआरएस से प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से करें। शासन के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 63 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिनमें अधिकांश भूमि विवादए पैमायशए मेंड़बन्दी करानेए अवैध कब्जा हटवानेए चकरोडए पेंशन व अन्य विभागों से सम्बन्धित थे। इस अवसर पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिलों को जमा एवं ठीक कराने के लिये कैम्प भी लगाया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डीएफओ, पीडी डीआरडीए, एसडीएम/सीओ सहावर, डीडीओ, डीएसओ, बीएसए, अधिशाषी अभियंता विद्युत, नलकूप, सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ग्रामोद्योग अधिकारी, एलडीएम, दिव्यांग सशक्तिकरण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, थाना प्रभारी व खण्डविकास अधिकारी मौहे।
0 टिप्पणियाँ