हरदोई। 21 जनवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडीओ क्रांफेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया तथा एनआईसी के माध्यम से अधिकारियों को यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलायी। एनआईसी में मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में एनसीसी, स्काउट एवं अन्य विद्यालय के बच्चों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें, मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें।
उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा।
शपथ के उपरान्त कलेक्टेªट परिसर से सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित स्कूली बच्चों एवं मोटर साईकिल जारूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राय, एआरटीओ परिवर्तन दयाशंकर, ईओ रविशंकर शुक्ला, ए0 आर0एम0 रोडवेज श्री यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ