विहिप/बजरंग दल की बाइक रैली में उमड़ा जन सैलाब, जोश व जुनून के साथ गूंजे हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारे

विहिप/बजरंग दल की बाइक रैली में उमड़ा जन सैलाब, जोश व जुनून के साथ गूंजे हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारे



एटा -जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारों की गूंज के साथ शहर की सड़कों पर निकली श्रीराम मंदिर निर्माण एवं निधि समपर्ण अभियान का संदेश देती भक्तों की रैली । जिसका शुभारम्भ प्रातः 11 बजे शहर के जीटीरोड स्थित एटा क्लब से हुआ । नारों की गूंज के साथ शहर की सड़कों पर गुजरती इस रैली की अगुआई भाजपा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने की, बाइक पर सवार विधायक के साथ भक्तों का जनसैलाब उमड़ता चला गया । इस दौरान रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने बालों में अरविंद चौहान प्रमोद गुप्ता, दिलीप पचौरी विट्टू, प्रभात कुलश्रेष्ठ, युवराज सिहं, राजीव लोधेश्वर, नलिन गुप्ता, सुनील पाठक, कुलदीप शाक्य, पुनीत कुलश्रेष्ठ, देवेंद्र लोधी, आशीष तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक सामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ