सदर पालिका में भ्रष्टाचार की पोल खोलने का सभासद छह दिनों से धरने पर,विकास कार्यो के नौ सवालों का मांगा था जबाव

सदर पालिका में भ्रष्टाचार की पोल खोलने का सभासद छह दिनों से धरने पर,विकास कार्यो के नौ सवालों का मांगा था जबाव



सदर पालिका में भ्रष्टाचार की पोल खोलने का सभासद छह दिनों से धरने पर

कासगंज पालिका क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यो के नौ सवालों का मांगा था जबाव

बोले चार दिनों के अंदर नहीं मिला तो धरना प्रर्दान होगा भूखहड़ताल में तब्दील

कासगंज। सदर नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा कराये गये विकास कार्यो का लेखा - जोखा का जबाब न मिलने से सभासद बीते छह दिनो से धरने पर हैं। सभासदो का धरना उग्र होता जा रहा है। आज सोमवार को सभासदो ने अधिाासी अधिकारी को ज्ञापन देकर चार दिनो के बाद से भूख हडताल करने की चेतावनी दी है।

आपको बतादें कि कासगंज पालिका के सभासद पालिका क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यो के नौ सवालों का जबाब मांग रहे थे। धरना प्रर्दान के उपंरात सभासदो ने पालिका चैयरमैन और अधिाासी अधिकारी लवकुा गुप्ता को सवालो का जबाब लिखित रूप से मांगा था, लेकिन उन्हें गोल मोल जबाब देकर टालमटोल कर दिया। उनका कहना था कि पालिका में भ्रष्टाचार का बोल बोला है और कराये गए विकास कार्यो में बडा भ्रष्टाचार हुआ है। इस सवाल के जबाब को लेकर सभासद छठवें दिन भी धरने पर रहे।इस दौरान उन्होंने पालिका की चैयरमैन साहिबा मुर्दाबाद, अधिाासी अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाये। साफ तौर पर प्रर्दानकारी सभासदो का कहना है कि अगर उन्हें चार दिनों के अंदर संतुष्ट जबाब नहीं दिया गया तो वह चार दिनो के बाद से भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। धरना प्रर्दानकारी सभासदो में सबसे ज्यादा भाजपा के सभासद मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ