हरदोई। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग की तैयारी पूरी हो चुकी।इसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।पूरे देश में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे जिसके बाद जिले में 300 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिले के जिला महिला अस्पताल सण्डीला व हरपालपुर सीएचसी पर वैक्सिनेशन का काम होगा और पहले दिन 300 हेल्थ वर्कर्स को कल वैक्सीन लगेगी।
पिछले लगभग दस माह से जिस वैश्विक महामारी कोरोना ने जनजीवन से लेकर अर्थव्यवस्था तक पटरी से उतार दी थी, उसी कोरोना के खात्मे की उम्मीद के साथ वैक्सीन बुधवार देर रात हरदोई पहुंच गई थी। पहली खेप में जनपद को 17 हजार वैक्सीन मिली हैं।अब 16 जनवरी से जनपद में भी टीकाकरण की शुरूआत होने की उम्मीद भी बलवती हो गई है।कोरोना की वैक्सीन को भारत सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण जल्द से जल्द शुरू कराए जाने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही थी। इस सबके बीच 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरूआत किए जाने की घोषणा हो चुकी है।जनपद में भी कोरोना टीकाकरण का दो बार पूर्वाभ्यास भी हो चुका है।
0 टिप्पणियाँ