हरदोई। छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने गए पिता को पुलिस ने भेजा जेल, शहर कोतवाली पुलिस का नया कारनामा रिपोर्ट दर्ज कराने पर भेजा जेल, नाबालिक 6 वर्षीय पुत्री से छेड़छाड़ का प्रार्थना पत्र देने गया था पिता, पुलिस ने पीड़ित पिता का चालान कर भेजा जेल, पीड़ित के परिजनों ने एएसपी को प्रार्थना देते हुए लगाया आरोप।
कोतवाली शहर क्षेत्र के हरी पुरवा निवासी महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर यह बताया है कि उसके पड़ोसी ने उसकी 6 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ की जब इस बात की शिकायत पीड़ित के पिता ने कोतवाली शहर में की तो उल्टा कोतवाली पुलिस ने पिता को ही आने में बंद कर 151 में चालान कर दिया वंही आज पीड़ित महिला एएसपी के पास जॉकर पूरे मामले को लेकर एएसपी से मिली और न्याय की गुहार लगाई है वही एएसपी का कहना है कि मामले की जांच कर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ